माध्यमिक परीक्षाफल-2023 की स्क्रूटिनी से संबंधित सूचना


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 76/2023 द्वारा जारी निदेश के आलोक में सूचित किया जाता है कि माध्यमिक परीक्षा-2023 के घोषित परीक्षाफल से यदि कोई छात्र किसी विषय या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों तो वे एक या सभी विषयों की स्क्रूटिनी [Srutiny] हेतु दिनांक 03 अप्रैल, 2023 से 09 अप्रैल, 2023 तक बोर्ड के वेबसाइट –
www.biharboardonline.bihar.gov.in
पर प्रति विषय 120/- [एक सौ बीस रुपये मात्र] की दर से निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।