मतदाता जागरूकता रैली में भाग लेने से संबंधित सूचना


वर्ग XI में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के सभी छात्र-छात्राओं तथा वर्ग IX में अध्ययनरत सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि उप विकास आयुक्त, भागलपुर-सह-अध्यक्ष, जिला स्वीप कोर कमिटी, भागलपुर के पत्रांक 02/स्वीप दिनांक 20-02-2019 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर के पत्रांक 541 दिनांक 22-02-2019 के आदेशानुसार दिनांक 25 फरवरी, 2019 एवं 01 मार्च, 2019 को दिन के 12:00 बजे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

दिनांक 25-02-2019 को यह रैली डी.आर.डी.ए. भवन, कचहरी चौक, भागलपुर से टाउन हॉल, भागलपुर तक पैदल जाएगी। पुनः 01-03-2019 को यह रैली इसी स्थल से टाउन हॉल तक साइकिल से प्रस्थान करेगी।

डी.आर.डी.ए. भवन, भागलपुर में आपके शिक्षक पहले से ही उपस्थित रहेंगे जो आपकी उपस्थिति लेंगे। अतः सभी छात्र-छात्रा अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।