वर्ग-IX एवं X के छात्रों, वर्ग-XI एवं XII के छात्र-छात्राओं तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों को सूचित किया जाता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर के ज्ञापांक- 719 दिनांक- 28-03-2023 के निदेशानुसार दिनांक-03 अप्रैल, 2023 से ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक विद्यालय का संचालन प्रातः 06:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक किया जाएगा।