प्रवेश पत्र वितरण से संबंधित संशोधित सूचना


वर्ग XII में अध्ययनरत कला, विज्ञान एवं व्यावसायिक शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 जनवरी, 2020 से प्रारंभ होनेवाली प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र का वितरण अपरिहार्य कारणों से 26 दिसंबर, 2019 के स्थान पर अब दिनांक 02 जनवरी, 2020 से किया जाएगा।

अतः सभी संबंधित छात्र-छात्रा दिनांक 02 जनवरी, 2020 से पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्मारित कराया जा रहा है कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु सूचीकरण पत्रक [Registration Card] साथ में लाना अनिवार्य होगा।