वर्ग-XI एवं XII के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 21 एवं 23 जनवरी, 2022 को शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण दिवस निर्धारित किया गया है जिसमें 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को टीका लगवाना अनिवार्य है।अतः सभी छात्र-छात्रा अपना-अपना आधार कार्ड लेकर शिक्षण संस्थान में उपस्थित होंगे।
दिनांक 21 जनवरी, 2022 को ही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 में सम्मिलित होनेवाले विज्ञान संकाय [Science Faculty] के छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र [Admit Card] वितरित किया जाएगा।
वर्ग-XI एवं XII के कला संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए टीकाकरण की तिथि 23 जनवरी, 2021 [रविवार] निर्धारित है। इसी तिथि को कला संकाय [Arts Faculty] के छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र [Admit Card] वितरित किया जाएगा। सभी छात्र-छात्रा अपना-अपना आधार कार्ड लेकर शिक्षण संस्थान में उपस्थित होंगे।
वर्ग-X के वैसे छात्र जो 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग में आते हों उनके लिए कोविड टीकाकरण की तिथि 21 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है।
जो छात्र-छात्रा पहले ही कोविड का टीका लगवा लिए हैं वे टीका लगवाने का प्रमाणपत्र [Certificate] साथ में लेकर शिक्षण संस्थान में उपस्थित होंगे।
उक्त निर्धारित तिथियों को शिक्षण संस्थान में उपस्थित होनेवाले सभी छात्र-छात्राओं को गणवेश [Uniform] में रहना आवश्यक होगा तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाकर रहना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा।