पूर्ववर्त्ती [Ex-Student], पूर्व नियमित [Ex-Regular Student] एवं समुन्नत [Improvement] कोटि के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए दिनांक 22 अक्तूबर, 2021 को शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर अपना-अपना डमी प्रवेश पत्र [Dummy Admit Card] प्राप्त कर लें।
Dummy Admit Card प्राप्त करने हेतु पंजीयन पत्रक [Registration Card] साथ में लाना अनिवार्य होगा। उक्त तीनों कोटि के छात्र-छात्राओं को उत्प्रेषण जाँच परीक्षा [Sent-up Test Exam] में सम्मिलित नहीं होना है।