सत्र 2018-2020 में अध्ययनरत वर्ग XII के कला, विज्ञान एवं व्यावसायिक शिक्षा संकाय के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी उत्प्रेषण परीक्षा [Sent Up Test Exam] दिनांक 21 अक्तूबर, 2019 से 26 अक्तूबर, 2019 तक आयोजित की गई है।
अतः सभी छात्र-छात्रा संस्थान के गणवेश [Uniform] में उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें। परीक्षा में अनुपस्थित / अनुत्तीर्ण / निष्कासित छात्र-छात्राओं को इंटर की बोर्ड परीक्षा-2020 में सम्मिलित होने हेतु उत्प्रेषित नहीं किया जाएगा।