शैक्षणिक सत्र 2018-2020 के अंतर्गत वर्ग XII में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय तथा व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य दिनांक 25 जून, 2019 से 28 जून, 2019 तक किया जाएगा।
अतः सभी छात्र-छात्रा निर्धारित तिथि के अंदर परीक्षा प्रपत्र भरकर समर्पित करें। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा निर्धारित परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि की समाप्ति के बाद किसी भी छात्र-छात्रा के प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा तथा छात्र-छात्रा के स्तर से होनेवाली चूक की स्थिति के लिए यह शिक्षण संस्थान जिम्मेवार नहीं होगा।
इस शिक्षण संस्थान द्वारा पूर्ण रूप से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र को स्वीकार करने की तिथि निम्नांकित है —
परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रथम तिथि — 25 जून, 2019
परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि — 28 जून, 2019