परीक्षा प्रपत्र भरने से संबंधित आवश्यक सूचना


सत्र 2017-2019 में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु तिथि-निर्धारण से संबंधित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति, सूचना पट्ट पर प्रदर्शित सूचना तथा इस संस्थान के वेबसाईट पर दिनांक 19 सितंबर, 2018 को दी गई सूचना के बावज़ूद कुछ छात्र-छात्रा परीक्षा प्रपत्र भरने के प्रति गंभीर नहीं हैं।

अतः ऐसे छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने की स्थिति के लिए सारी जवाबदेही उनकी ही होगी।