पठन-पाठन स्थगित रहने से संबंधित सूचना


सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिला दंडाधिकारी, भागलपुर द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता-144 के तहत जारी आदेश के ज्ञापांक- डी०बी०नं०-1496/ न्या०/ विधि, भागलपुर, दिनांक 27-09-2019 के आदेशानुसार भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से दिनांक 28 सितंबर, 2019 को इस शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन बंद रहेगा।