पठन-पाठन स्थगित रहने से संबंधित सूचना


वर्ग IX से वर्ग XII तक के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि राज्य परियोजना निदेशक, बिहार के ज्ञापांक MGT/office order/3708 पटना, दिनांक 17.06.2019 के निदेशानुसार पूरे राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22 जून, 2019 तक सभी वर्गों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा।

पठन-पाठन स्थगित रहने की अवधि में भी नामांकन, पंजीयन, प्रमाणपत्र वितरण एवं अन्य आवश्यक कार्यों का संचालन एवं संपादन किया जाता रहेगा।