पठन-पाठन प्रारंभ होने से संबंधित सूचना


सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत समय-समय पर सरकार द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का अक्षरशः पालन करते हुए दिनांक 02 अप्रैल, 2021 से वर्गाध्यापन प्रारंभ होगा।

वर्ग-XI के सभी छात्र-छात्राओं को निदेश दिया जाता है कि वर्ग में अध्ययन करने के साथ-साथ Google या किसी भी Web Browser अथवा अपने WhatsApp Page पर निम्नांकित पूरी Link को Copy कर Paste करें तथा “आपके शिक्षक : आपके द्वार” WhatsApp Group से जुड़कर पठन-पाठन का लाभ उठावें।

https://chat.whatsapp.com/LL3EQ4Ju50y4J4rZi6dhus