अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-मा०शि०स्था०”ख”- 171/2016/1204 दिनांक 06 जुलाई, 2021 द्वारा वर्ग-XI एवं XII में 50% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ दिनांक 12 जुलाई, 2021 [सोमवार] से पठन-पाठन संचालित किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है।
अतः इस शिक्षण संस्थान द्वारा वर्ग-XII में प्रोन्नत छात्र-छात्राओं के लिए निम्नरूपेण वर्ग-व्यवस्था की गई है —
वर्ग-XII [कला संकाय]
******************
क्रमांक 001 से 132 तक
सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार
क्रमांक 133 से 268 तक
मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार
वर्ग-XII [विज्ञान संकाय]
*******************
क्रमांक 001 से 132 तक
सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार
क्रमांक 133 से 256 तक
मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार
सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों को निदेश दिया जाता है कि कोविड अनुकूल व्यवहार [Covid Appropreate Behaviour] तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के निमित्त सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी मानकों [SOP] का पालन करना अनिवार्य होगा।
उक्त अवधि में बिना टीकाकरण कराए आगंतुकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।