पंजीयन पत्रक [Registration Card] में त्रुटि-सुधार से संबंधित अत्यावश्यक सूचना


वर्ग XII में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय तथा वर्ग XI की आंतरिक परीक्षा-2019 में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनके पंजीयन पत्रक [Registration Card] की किसी भी प्रविष्टि में त्रुटि दृष्टिगोचर हो रही हो तो वैसे छात्र-छात्रा दिनांक 29 जून, 2019 से 05 जुलाई, 2019 तक इस शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर ऑनलाईन सुधार करवा लें।

पंजीयन पत्रक में सुधार के लिए निर्धारित तिथि की समाप्ति के बाद किसी भी छात्र-छात्रा के पंजीयन में त्रुटि परिलक्षित होने पर यह संस्थान जिम्मेवार नहीं होगा।