बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 94/2021 दिनांक 11.07.2021 के आदेशानुसार नवम वर्ग में अध्ययनरत सभी छात्रों [जिन्हें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 में सम्मिलित होना है] को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 11 जुलाई, 2021 से 31 जुलाई, 2021 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर सूचीकरण/अनुमति आवेदन समर्पित कर अपना-अपना सूचीकरण [Registration] करा लें।
उक्त तिथि की समाप्ति के बाद किसी भी छात्र के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। सूचीकरण/अनुमति [Registration] से वंचित रहने पर सारी जवाबदेही छात्रों की होगी।