सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों को सूचित किया जाता है कि जिला दंडाधिकारी, भागलपुर द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत जारी आदेश के ज्ञापांक-269/सी० भागलपुर, दिनांक-06 फरवरी, 2022 के आदेशानुसार दिनांक-07.02.2022 से विद्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेगा, किंतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के तत्वावधान में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2022 का संचालन के कारण इस विद्यालय में वर्ग-IX से वर्ग-XII तक पठन-पाठन का कार्य दिनांक-25.02.2022 से शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ प्रारंभ होगा।