दिनांक 08 मई, 2019 को दी गई सूचना का शुद्धिकरण


वर्ग XI में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय, व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं तथा वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले दशम वर्ग के छात्रों को सूचित किया जाता है कि डमी पंजीयन कार्ड वितरण से संबंधित दिनांक 08 मई, 2019 को दी गई सूचना सिर्फ़ दशम वर्ग के छात्रों के लिए है।

वर्ग XI के छात्र-छात्राओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित होने के पश्चात अलग से इस आशय की सूचना दी जाएगी।

अतः डमी पंजीयन कार्ड वितरण से संबंधित दिनांक 08 मई, 2019 को दी गई सूचना को इस हद तक संशोधित समझा जाय।