डमी सूचीकरण पत्रक से संबंधित सूचना


परीक्षा नियंत्रक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या- पी.आर.-140 / 2020 दिनांक 24 जून, 2020 के आलोक में वर्ग-X के छात्रों, वर्ग-XII के कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं तथा व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि डमी सूचीकरण पत्रक [Dummy Registration Card] समिति के Website पर Upload कर दिया गया है जिसे छात्र-छात्रा अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में Download कर सभी प्रविष्टियों का मिलान कर लेंगे।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत गृह विभाग, बिहार सरकार के आदेशानुसार दिनांक 30 जून, 2020 तक छात्र-छात्राओं के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं। ऐसी स्थिति में इस शिक्षण संस्थान द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के सूचीकरण पत्रक Download कर उसकी सभी प्रविष्टियों का मिलान नामांकन पंजी से करने की व्यवस्था की गई है। यदि किसी छात्र-छात्रा के सूचीकरण पत्रक में त्रुटि परिलक्षित होती है तो उसमें Online आवश्यक संशोधन कर दिया जाएगा।

वर्ग-XII के छात्र-छात्रा

www.seniorsecondary.biharboardonline.com से Dummy Registration Card Download करें।
School/College Code – 71008 है।

वर्ग-X के छात्र

www.biharboard.online से Dummy Registration Card Download करें।
School Code – 31001 है।

* नोट – यद्यपि शिक्षण संस्थान द्वारा नामांकन पंजी से सभी छात्र-छात्राओं के Registration Card की सभी प्रविष्टियों का मिलान करने की व्यवस्था की गई है तथापि सभी छात्र-छात्रा समिति द्वारा जारी किए गए Website से अपना-अपना Registration Card Download कर लेंगे तथा किसी भी प्रविष्टि में त्रुटि पाए जाने पर दिनांक 02 जुलाई, 2020 तक लाल स्याही से संशोधित कर अनिवार्य रूप से शिक्षण संस्थान को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन छात्र-छात्राओं के Dummy Registration Card की सभी प्रविष्टियाँ सही हैं उन्हें आने की आवश्यकता नहीं है। पठन-पाठन प्रारंभ होने पर सभी छात्र-छात्राओं को वर्ग में Registration Card वितरित किया जाएगा।