डमी प्रवेश पत्र [Dummy Admit Card] वितरण से संबंधित सूचना


डमी प्रवेश पत्र वितरण से संबंधित सूचना
***********************************
वर्ग-XII में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के नियमित छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटर बोर्ड परीक्षा-2022 में सम्मिलित होनेवाले छात्र-छात्राओं का Dummy Admit Card बोर्ड के Website पर जारी कर दिया गया है।
यद्यपि इस शिक्षण संस्थान द्वारा डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिसे उत्प्रेषण परीक्षा के समय परीक्षा कक्ष में वितरित किया जाएगा तथापि कला एवं विज्ञान संकाय के नियमित छात्र-छात्राओं का डमी प्रवेश पत्र इस शिक्षण संस्थान के WhatsApp Group *आपके शिक्षक :आपके द्वार* पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
अतः सभी छात्र-छात्रा अपना-अपना Dummy Admit Card देखकर सुनिश्चित हो लें कि उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियां सही हैं। यदि किसी छात्र-छात्रा के डमी प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि हो तो वे दिनांक 24 अक्तूबर, 2021 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर त्रुटि का निराकरण करवा लें। उक्त तिथि के बाद डमी प्रवेश पत्र में सुधार नहीं किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि के बाद यदि किसी छात्र-छात्रा के प्रवेश पत्र में त्रुटि रह जाती है तो इसकी सारी ज़वाबदेही संबंधित छात्र-छात्रा की होगी।