डमी प्रवेश पत्र में सुधार से संबंधित सूचना


वर्ग-XII एवं वर्ग-X में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा बोर्ड के Website पर डमी प्रवेश पत्र [Dummy Admit Card] जारी कर दिया गया है।

यद्यपि इस शिक्षण संस्थान द्वारा डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है तथापि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सभी विद्यार्थी समिति के Website से अपना-अपना डमी प्रवेश पत्र Download कर सुनिश्चित हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही हैं।

यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि हो तो वे दिनांक 12 नवंबर, 2020 तक शिक्षण संस्थान आकर त्रुटि का निराकरण करवा सकते हैं। उक्त तिथि के बाद डमी प्रवेश पत्र में सुधार नहीं किया जा सकेगा।