छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने से संबंधित सूचना


शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में नामांकित इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि मैट्रिक बाद छात्रवृत्ति [Post Matric Scholorship] के लिए निम्नांकित प्रमाणपत्र /कागज़ात के साथ अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से 30 नवंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

1. शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित Bonafide Certificate
2. आधार कार्ड
3. मैट्रिक का अंकपत्र एवं उत्तीर्णता प्रमाणपत्र
4. इंटरमीडिएट में नामांकन की रसीद
5. पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटोग्राफ
6. जाति प्रमाणपत्र
7. आवासीय प्रमाणपत्र
8. आय प्रमाणपत्र
9. बैंक पासबुक की छायाप्रति
[बैंक पासबुक छात्र-छात्रा के नाम से ही होना चाहिए। संयुक्त नाम का खाता (Joint Account) मान्य नहीं है।]