इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2019-2020 एवं 2020-2021 में नामांकित छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि Post Matric Scholorship के लिए आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 है।
अतः दिनांक 31.10.2021 को रविवार का अवकाश होने के बावज़ूद भी छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र स्वीकार करने हेतु यह शिक्षण संस्थान खुला रहेगा।
इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में नामांकित इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 है।
अतः ऊपर अंकित अंतिम तिथि के अनुसार संबंधित सत्र में नामांकित छात्र-छात्रा मैट्रिक बाद छात्रवृत्ति [Post Matric Scholorship] के लिए निम्नांकित प्रमाणपत्र/कागज़ात के साथ अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से आवेदन पत्र समर्पित करना सुनिश्चित करें।
1. शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित Bonafide Certificate
2. आधार कार्ड
3. मैट्रिक का अंकपत्र एवं उत्तीर्णता प्रमाणपत्र
4. इंटरमीडिएट में नामांकन की रसीद
5. पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटोग्राफ
6. जाति प्रमाणपत्र
7. आवासीय प्रमाणपत्र
8. आय प्रमाणपत्र
9. बैंक पासबुक की छायाप्रति
[बैंक पासबुक छात्र-छात्रा के नाम से ही होना चाहिए। संयुक्त नाम का खाता (Joint Account) मान्य नहीं है।]