गणवेश [Uniform] से संबंधित सूचना


वर्ग XI एवं XII में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस शैक्षणिक संस्थान के स्तर से विनिर्धारित गणवेश में ही वर्ग में प्रवेश करें। ऐसा कोई भी परिधान जो शैक्षणिक संस्थान के परिसर में प्रवेश करने संबंधी नियमों का उल्लंघन करता हो वह अनुशासनात्मक कार्रवाई की परिधि में आता है। इस आशय से संबंधित प्रतिबंधित परिधानों की सूची पूर्व में ही सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जा चुकी है।

अतः विनिर्धारित गणवेश में ही वर्ग में प्रवेश करें एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई से स्वयं का बचाव करें।

छात्रों का गणवेश : सफेद शर्ट, सफेद फुलपैंट, काले जूते एवं सफेद मौजे।

छात्राओं का गणवेश : स्काईब्लू क़ुर्त्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, उजले जूते एवं सफेद मौजे।