उत्प्रेषण जाँच परीक्षा [Sent-up Test Exam] सूचना


वर्ग-XII में अध्ययनरत कला एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निदेश के आलोक में इस शिक्षण संस्थान में दिनांक 21 अक्तूबर, 2021 से 30 अक्तूबर, 2021 तक सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्प्रेषण जाँच परीक्षा [Sent-up Test Exam] आयोजित होगी।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को सूचीकरण पत्रक [Registration Card] साथ में लाना अनिवार्य होगा तथा सभी छात्र-छात्रा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए इस शिक्षण संस्थान के गणवेश [Uniform] में उत्प्रेषण जाँच परीक्षा में सम्मिलित होंगे। शिक्षण संस्थान के गणवेश में उपस्थित नहीं होनेवाले तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क नहीं लगानेवाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उक्त परीक्षा में अनुपस्थित रहने, अनुत्तीर्ण होने अथवा परीक्षा से निष्कासित किए जानेवाले छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 में सम्मिलित होने के लिए उत्प्रेषित नहीं किया जाएगा।

परीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा इस शिक्षण संस्थान के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित कर दी गई है।