उत्प्रेषण जाँच परीक्षा की तिथि में परिवर्तन से संबंधित


वर्ग-XII के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 नवंबर, 2020 [रविवार] को होनेवाली उत्प्रेषण जाँच परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाता है। इस तिथि की परीक्षा अब 18 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।

शेष सभी विषयों की परीक्षा की तिथि यथावत रहेगी तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुुुसार ही आयोजित होगी।