इंटर के डमी सूचीकरण कार्ड में सुधार हेतु विस्तारित तिथि से संबंधित सूचना


इंटरमीडिएट शैक्षणिक सत्र 2021-2023 में नामांकित वर्ग-XII के कला एवं विज्ञान संकाय के नियमित छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर०-132/2022 द्वारा इंटर बोर्ड परीक्षा-2023 में सम्मिलित होनेवाले छात्र-छात्राओं के Dummy Registration Card में सुधार हेतु तिथि विस्तारित की गई है।
अतः सभी छात्र-छात्रा अपना-अपना Dummy Registration Card देखकर सुनिश्चित हो लें कि उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियां सही हैं। यदि किसी छात्र-छात्रा के डमी सूचीकरण कार्ड में कोई त्रुटि हो तो वे दिनांक 11 अगस्त, 2022 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर त्रुटि का सुधार करवा लें। उक्त तिथि के बाद डमी सूचीकरण कार्ड में सुधार नहीं किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि के बाद यदि किसी छात्र-छात्रा के सूचीकरण कार्ड [Registration Card] में त्रुटि रह जाती है तो इसकी सारी ज़वाबदेही संबंधित छात्र-छात्रा की होगी।