बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सूचीकरण कराने एवं परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु पुनः तिथि विस्तारित किया गया है।
अतः इंटरमीडिएट सत्र – 2019-2021 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्रा जो किसी कारणवश सूचीकरण [Registration] कराने से वंचित रह गए हैं वे दिनांक – 15 सितंबर, 2020 तक विलंब शुल्क के साथ सूचीकरण [Registration] करा सकते हैं।
साथ ही जो छात्र-छात्रा किसी कारणवश परीक्षा प्रपत्र नहीं भर सके हैं वे 15 सितंबर, 2020 तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं।