इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2024 में सम्मिलित होनेवाले वर्ग-XII के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के वेबसाइट [Website] seniorseconday.biharboardonline.com पर जारी डमी सूचीकरण कार्ड [Dummy Registration Card] में त्रुटि-सुधार हेतु तिथि विस्तारित की गई है।
अतः सभी छात्र-छात्रा अपना-अपना डमी सूचीकरण कार्ड [Dummy Registration Card] देखकर सुनिश्चित हो लें कि उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियां सही हैं। यदि किसी छात्र-छात्रा के डमी सूचीकरण कार्ड में कोई त्रुटि हो तो वे दिनांक 23 जून, 2023 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर त्रुटि का सुधार करवा लें।
उक्त विस्तारित तिथि के बाद यदि किसी छात्र-छात्रा के सूचीकरण कार्ड [Registration Card] में त्रुटि रह जाती है तो इसकी सारी ज़वाबदेही संबंधित छात्र-छात्रा की होगी।