इंटरमीडिएट भवन में पठन-पाठन स्थगित रहने से संबंधित सूचना


जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्र०शि० एवं स० शि० अ०, भागलपुर के ज्ञापांक/AST/2173, भागलपुर, दिनांक 16-12-2021 के निदेशानुसार शिक्षकों के चार दिवसीय ग़ैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण का संचालन इंटरमीडिएट भवन में किया जाना है।
अतः वर्ग-XI एवं XII में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उक्त प्रशिक्षण के कारण दिनांक 20-12-2021 से 23-12-2021तक इंटरमीडिएट भवन में पठन-पाठन स्थगित रहेगा।