इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का डमी प्रवेश पत्र वितरण एवं सुधार से संबंधित सूचना


इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2023 में सम्मिलित होनेवाले वर्ग-XII के कला एवं विज्ञान संकाय के नियमित छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की विज्ञप्ति संख्या पी०आर०211/2022 द्वारा छात्र-छात्राओं का Dummy Admit Card बोर्ड के Website पर जारी कर दिया गया है।
यद्यपि इस शिक्षण संस्थान द्वारा डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है तथापि सभी संबंधित छात्र-छात्रा बोर्ड के वेबसाइट [Website]— http://inter23.biharboardonline.com/ StudentDummyAdmitCard.aspx से अपना-अपना Dummy Admit Card प्राप्त कर सुनिश्चित हो लें कि उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियां सही हैं। यदि किसी छात्र-छात्रा के डमी प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि हो तो वे दिनांक 18 नवंबर, 2022 तक शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर त्रुटि का निराकरण करवा लें। निर्धारित तिथि के बाद यदि किसी छात्र-छात्रा के प्रवेश पत्र में त्रुटि रह जाती है तो इसकी सारी ज़वाबदेही संबंधित छात्र-छात्रा की होगी।