सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर, 2019 को निरीक्षणावकाश तथा दिनांक 01 जनवरी, 2020 को नववर्ष के अवसर पर शिक्षण संस्थान में अवकाश रहेगा।
दिनांक 02 जनवरी, 2020 से सभी वर्गों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति अनिवार्य होगी। शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानक से कम उपस्थितिवाले छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित होना पड़ सकता है।
दोपहिया वाहन से शिक्षण संस्थान के अंदर प्रवेश करनेवाले छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 18 वर्ष से कम उम्र होने की स्थिति में अथवा सभी वांछित कागज़ात नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध दंड विधान की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है।
अत्यधिक ठंढ के दृष्टिगत सभी छात्र-छात्राओं को सावधान किया जाता है कि संस्थान के गणवेश के साथ ठंढ से बचाव हेतु पर्याप्त वस्त्र पहनकर ही संस्थान परिसर में प्रवेश करें। किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति के लिए यह शिक्षण संस्थान उत्तरदायी नहीं होगा।