अत्यावश्यक सूचना


उप सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना के ज्ञापांक- 08/RTE-15-01/2019-394, पटना, दिनांक – 08-04-2020 के आदेशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के कारण वर्ग-IX एवं वर्ग-XI में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा दिए बिना ही क्रमशः वर्ग-X एवं वर्ग-XII में प्रोन्नत किया जाता है।

लॉकडाउन की अवधि में वर्ग-XII में नव प्रोन्नत छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन हेतु  “आपके शिक्षक : आपके द्वार” नाम से एक WhatsApp Group बनाया गया है जिसमें इस शिक्षण संस्थान के विद्वान/विदुषी शिक्षकों/शिक्षिकाओं द्वारा वीडियो क्लिप, ऑडियो क्लिप एवं लिखित सामग्री प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है।

अतः सभी छात्र-छात्राओं को निदेश दिया जाता है कि Google या किसी भी Web Browser अथवा अपने WhatsApp Page पर निम्नांकित पूरी Link को Copy कर Paste करें और सीधे “आपके शिक्षक : आपके द्वार” WhatsApp Group से जुड़कर पठन-पाठन का लाभ उठावें।

https://chat.whatsapp.com/LL3EQ4Ju50y4J4rZi6dhus

डॉ.जी.पी.सिंह                                          व्याख्याता-सह-शैक्षणिक प्रभारी [इंटर शिक्षा]            राजकीय इंटरमीडिएट जिला स्कूल, भागलपुर।