Yamaha RX 100 – भारत में 1990 के समय यामाहा की Yamaha RX 100 ने भारतीयों के दिलों पर एकतरफा कब्जा जमाया था, परंतु 1996 में इसके निर्माण को बंद कर दिया गया था।

लेकिन भारत में इस मोटरसाइकिल की मांग अभी भी उठती हुई नजर आती है, इसीलिए यामाहा की ओर से अपनी इस लोकप्रिय मोटरसाइकिल को भारत में दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।
यामाहा अपनी इस बाइक को Yamaha RX 100 के नाम से ही लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी की ओर से इसमें वे सभी फीचर्स प्रदान किए जाएंगे, जो आज की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। इस मोटरसाइकिल को पहले की तुलना में दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ पेश किया जाएगा।
Yamaha RX 100 Features
यामाहा की ओर से इस बाइक में Analogue Instrument Console, Analogue Speedometer, Analogue Odometer, Pass Switch, Passenger Footrest जैसे अनेक फीचर्स प्रदान किए जाएंगे। बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक स्टार्ट के साथ-साथ सेल्फ स्टार्ट का भी ऑप्शन मौजूद होगा।
बाइक में आगे की तरफ और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलने वाले हैं। इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 18 इंच की ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे।
इस मोटरसाइकिल की ऊंचाई 1040 मिमी, लंबाई 1965 मिमी और चौड़ाई 740 मिमी है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 136 मिमी और व्हीलबेस 1245 मिमी का है।
Yamaha RX 100 Engine
इस बाइक में एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, गैसोलीन 7 पोर्ट टॉर्क इंडक्शन वाला 100 सीसी का दमदार इंजन मिलता है, ये इंजन 7500 आरपीएम पर 11 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करने के साथ-साथ 6500 आरपीएम पर 10.39 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है।
Yamaha RX 100 Mileage
ये बाइक न केवल बेहतरीन फीचर्स के साथ बल्कि शानदार माइलेज के साथ भी आती है, क्योंकि यामाहा की ये बाइक 50-58 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगी।
बाइक न केवल बेहतरीन माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी, बल्कि 110 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से भी दौड़ सकेगी।
Yamaha RX 100 Price
Yamaha RX 100 की लॉन्चिंग को लेकर यामाहा की ओर से कोई भी अधिकारी के घोषणा नहीं की गई है, जिस कारण इस बाइक की कीमतों की सटीक जानकारी देना संभव नहीं है, लेकिन इसके फीचर्स और दमदार इंजन को देखते हुए इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए के आसपास रह सकती है।