लॉन्च हुआ सस्ते कीमत में Suzuki का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, आकर्षक लुक के साथ मिलेगा 95Km का दमदार रेंज

Suzuki e-Access – भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, इसीलिए देश के टू व्हीलर निर्माता अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करते हुए देखे जा रहे हैं। 

Suzuki e-Access

जिसमें अब सुजुकी का नाम भी जुड़ गया है, क्योंकि कंपनी की ओर से Bharat Mobility Expo में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access को पेश किया गया है।

सुजुकी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.07 किलोवाट घंटा की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च करेगी, जो इसे लंबी दूरी तय करने में सक्षम बनाएगा, कंपनी अपनी सुपर स्पीड बाइक्स के लिए जानी जाती है, इसीलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 71 किलोमीटर प्रति घंटा की जबरदस्त टॉप स्पीड भी देखने को मिलेगी।

Suzuki e-Access Motor And Battery 

सुजुकी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1 kW की शक्तिशाली मोटर देखने को मिलती है, जो 15 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी, जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ ही सेकंड में अपनी टॉप स्पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगा। वहीं इसका रेंज 96km का है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.07 किलोवाट घंटा की दमदार बैटरी के साथ पेश किया जा रहा है, जो एक लिथियम आयन बैटरी होगी, इस बैटरी की सबसे खास बात यह होगी, कि यह फास्ट चार्जिंग की सहायता से मात्र 2.12 घंटे में पूरी चार्ज हो जाएगी।

Suzuki e-Access Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में वे सभी फीचर्स तो देखने को मिलेंगे ही जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद है, लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट, बिना चाबी वाला इग्निशन जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे

जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद नहीं है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स Eco, Ride A और Ride B के साथ पेश किया जाएगा,

इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक अच्छी क्वालिटी वाली TFT Display प्रदान करने के साथ साथ Carry Hook, Passenger Footrest, Underseat storage भी देखने को मिलेंगे। ये स्कूटर न केवल Push Button Start के ऑप्शन के साथ आता है, बल्कि Remote Start जैसे बेहतरीन विकल्प के साथ भी आता है।

Suzuki e-Access Price 

इस स्कूटर को भारत में सितंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसके लिए इसकी अनुमानित कीमत 90,000 या 1 लाख रुपए होगी। हालांकि याद रहे Suzuki e-Access शुरुआती 10 ग्राहकों को  सिर्फ 50,000 रुपए की कीमत पर ही मिलेगा।

Leave a Comment

Join WhatsApp!