Maruti Suzuki Huslter – भारत मैं सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की वैसे तो अनेक बजट फ्रेंडली कार भारतीय बाजार में मौजूद है, लेकिन इसके बाद भी कंपनी की ओर से उसकी आज तक की सबसे सस्ती कार Maruti Suzuki Huslter लॉन्च की जा रही है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही है, कि मारुति सुजुकी की ओर से लांच की जाने वाली इस बजट फ्रेंडली हैचबैक की कीमत 2 लाख रुपए के आसपास देखने को मिलने वाली है।
मारुति सुजुकी की यह कार इतनी कम कीमत में होने के बावजूद भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखने को मिलने वाली है।
Maruti Suzuki Huslter Features
मारुति सुज़ुकी की इस हैचबैक में 9 Inch की टचस्क्रीन डिस्पले के साथ साथ Radio, Bluetooth Connectivity, Android Auto, Apple CarPlay, 4 Speakers, 2 Tweeters जैसे अनेक एंटरटेनमेंट फीचर्स प्रदान किए गए हैं।
मारुति सुजुकी की ओर से अपनी इस कार में बैठने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए Air Conditioner, Heater, Parking Sensors, Adjustable Headrest, KeyLess Entry, Air Quality Control, Cruise Control, Ventilated Seats, Automatic Climate Control, Power Steering जैसे की सारें फीचर्स प्रदान किए हैं
हैचबैक Maruti Suzuki Huslter में सेफ्टी फीचर्स के तौर 6 Airbag, Anti-lock Braking System, Central Locking, Child Safety Locks, Seat Belt Warning, Speed Alert, Hill Assist, 360 View Camera जैसे अनेक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki Huslter Engine
ये कार 658 cc के इंजन के साथ देखने को मिलेगी, जो गज़ब की पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-Speed Manual Gearbox देखने को मिल सकता हैं
Maruti Suzuki Huslter Mileage
मारुति सुजुकी की यह कार दो फ्यूल टाइप ऑप्शन पेट्रोल और सीएनजी में लॉन्च की जाएगी, जिसमें इसका पेट्रोल वर्जन 30 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वर्जन 40 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम होगा।
Maruti Suzuki Huslter Price
मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है, किसकी अनुमानित कीमत मात्र 2,00,000 रुपए के आसपास होगी जो इसे मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार बनाएगा।