कातिलाना लुक में पेश हुआ KTM 390 Duke, 398cc इंजन के साथ मिलेगा 29Kmpl का तगड़ा माइलेज

KTM 390 Duke 2025 – भारतीय युवाओं की ओर से KTM 390 Duke की मांग लगातार मांग की जा रही है, अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं।

KTM 390 Duke 2025

तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि KTM के ओर से KTM 390 Duke 2025 लॉन्च की गई है,  जो पिछले वेरिएंट की तुलना में बड़े साइड और फ्रंट पैनल के साथ देखने को मिलती है। 

नए वेरिएंट में फ्यूल टैंक के आकार को भी बढ़ाया गया है, इसके साथ-साथ कॉर्नरिंग ABS भी देखने को मिलता है, कुल मिलाकर Duke पहले से और ज्यादा खतरनाक लुक वाली और अपलोडेड हो गई है।

KTM 390 Duke 2025 Features 

KTM 390 Duke 2025 में Digital Instrument Console, USB Charging Port, Cruise Control, Digital Speedometer, Digital Techometer, Digital Tripmeter, Digital Odometer, Digital Clock, 5 Inch की TFT डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

इस बाइक में Pass Switch, Riding Modes, Traction Control, Launch Control, Quick Shifter, Passenger Footrest, LED Headlight, LED Turn Signal Lamp, LED Taillights, Low Fuel Indicator जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Duke में आगे की तरफ और पीछे की तरफ 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं, बाइक में आगे और पीछे दोनों ही ओर Dual Channel Disc Brakes प्रदान किए गए हैं।

KTM 390 Duke 2025 Engine  

इस स्पोर्ट्स बाइक में 398.63 cc का Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI Engine देखने को मिलेगा, जो 8500 rpm पर 46 PS की अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 39 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 Speed गियर बॉक्स देखने को मिलता है।

KTM 390 Duke 2025 Mileage

KTM की ओर से ये दावा किया जाता है, कि ये बाइक 28.9 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करेंगी। ये बाइक 167 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड  के साथ आती है।

KTM 390 Duke 2025 Price 

KTM 390 Duke 2025 का Ex-Showroom Price 2,96,801 रुपए है, और On-Road Price 3,43,041 रुपए है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!